We started off with a clear principle, everyone deserves a quality car. We keep striving to grow while maintaining highest levels of integrity.
There are more miles to go but what matters is serving delightful experience to each customer #GoFar 💜🚘https://t.co/fZ9a8P8VBZ
— Spinny (@myspinny) December 15, 2022
आपको ये भी बताते हैं कि सेकंड हेंड के ऑप्शन में कौन सी कारों का सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। इनमें Maruti Suzuki, Hyundai और Honda की कारें सबसे ज्यादा बिकी हैं। Grand i10, Elite i20, Kwid और Ecosport को सबसे ज्यादा पसंद किया गया। यहां पर किस कलर की कारें सबसे ज्यादा पसंद की गईं, इसका जिक्र भी किया गया है। दिल्ली, मुंबई में ग्राहकों ने व्हाइट और सिल्वर को ज्यादा पसंद किया तो बेंगलुरू और चेन्नई में रेड, व्हाइट और ब्राउन कलर की कारों को ज्यादा पसंद किया गया। ग्राहकों ने खरीद के लिए ऑनलाइन मोड का ज्यादा इस्तेमाल किया। जिसमें होम डिलीवरी और होम टेस्ट ड्राइव को तवज्जो दी। ऐसे ग्राहकों की संख्या 85% थी। शहरों की बात करें तो सबसे ज्यादा कारें बेंगलुरू वालों ने खरीदी जिसमें 68% कारें बिकीं। उसके बाद दिल्ली एनसीआर में 63% और हैदराबाद में 62% कारों को खरीदा गया। इन आंकड़ों से पता चलता है कि सेकंड हैंड कारों की मार्केट लगातार ग्रो कर रही है। आने वाले में समय इसके और अधिक बढ़ने के संकेत दिए गए हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।