Advertisement

Advertisement

टाइगर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


ग्लोबल टाइगर डे 29 जुलाई को इस बार कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में मनाया जाएगा। इसी दिन यहां राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की बैठक भी होगी। इसमें राज्यवार बाघों की गणना (वर्ष 2022) के आंकड़े जारी किए जाएंगे। केंद्र से हरी झंडी मिलने के बाद शासन के निर्देश पर उत्तराखंड का वन महकमा बैठक की तैयारियों में जुट गया है।

इसी साल अप्रैल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कर्नाटक के मैसूर में बाघों की गणना के आंकड़े जारी किए गए थे। इसमें देशभर में बाघों की संख्या वर्ष 2018 में 2967 के मुकाबले 3167 पाई गई थी। इसी दौरान संकेत मिले थे कि उत्तराखंड में भी बाघों की संख्या में इस बार इजाफा देखने को मिल सकता है। एनटीसीए की मुख्य बैठक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के तहत रामनगर में आयोजित की जाएगी।

बैठक में केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, वन मंत्री सुबोध उनियाल, महानिदेशक वन चंद्रप्रकाश गोयल, बाघ धारण वाले सभी राज्यों के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक और अन्य फील्ड ऑफिसर सहित उत्तराखंड वन विभाग के अधिकारी भाग लेंगे। बैठक में बाघों के संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. धीरज पांडेय ने बताया कि बैठक की तैयारियों के मद्देनजर शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं, उसी के अनुसार कार्य किया जा रहा है।

Source link

Advertisement