Advertisement

Advertisement

सीएम धामी से मिले भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बुधवार देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीएम आवास पर भेंट की । इस दौरान उन्होंने राज्य में विभिन्न स्थानों पर आपदा की स्थिति और राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ली। वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। 

कांग्रेसियों को पार्टी बचाने की चिंता, हमें राज्य के लोगों की फिक्र: गौतम

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस नेताओं की बैठक पर तंज किया कि वे अपनी आपदा दूर करने के लिए दिल्ली भाग जाते हैं। आपदा में कांग्रेसियों को अपनी पार्टी बचाने की चिंता है, जबकि भाजपा को राज्य के लोगों की फिक्र है। कहा, कांग्रेस को जनसरोकारों की कोई परवाह नहीं है। आपदा राहत प्रबंधन पर उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सराहना की। कहा, राज्य सरकार ने मदद के लिए हर प्रभावित को आश्वस्त किया है।

Uttarakhand: राहुल गांधी और खड़गे के साथ दिल्ली में बैठक, माहरा ने सौंपी कई मुद्दों को लेकर रिपोर्ट

आपदा को लेकर फीड बैक लेने और राहत कार्यों के लिए रणनीति तैयार करने के लिए आवश्यक बैठक लेने पहुंचे दुष्यंत कुमार गौतम पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संगठन के साथ मिलकर हर पीड़ित तक पहुंचने के लिए युद्धस्तर पर जुटी है। केंद्र से मिली शुरुआती 413 करोड़ रुपये की मदद से सरकार सभी आपदा प्रभावितों को समुचित मदद मुहैया कराएगी। उन्होंने पार्टी विधायकों को निर्देश दिए कि वे प्रभावितों की मदद के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में बने रहें।

Source link

Advertisement