भाजपा-कांग्रेस
– फोटो : Social Media
विस्तार
सैन्य बहुल उत्तराखंड में सेना की अग्निवीर योजना पर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं। कांग्रेस ने लोक सभा चुनाव से पहले अग्निवीर योजना के जरिये राज्य के युवाओं को अपने पक्ष में करने के लिए स्वाभिमान यात्रा निकालने का एलान किया है। जवाब में शनिवार को भाजपा ने भी योजना के समर्थन में जनजागरण अभियान छेड़ेगी।
पहले दिन उसने पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कर्नल अजय कोठियाल और इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक व पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शौर्य डोभाल को मैदान में उतारा। दोनों नेताओं ने कांग्रेस की स्वाभिमान यात्रा को युवाओं को भ्रमित करने का प्रयास करार दिया। उन्होंने अग्निवीर योजना की खूबियां बताई।
प्रदेश पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कोठियाल ने कहा, अग्निवीर योजना अभी मात्र एक वर्ष हुए हैं और लिहाजा इसका सर्वाधिक परिणाम आगे आएगा। सेना की औसत आयु को कम कर यह योजना भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि करने वाली है। सेवा के दौरान वेतन और बाद में दी जाने वाली एकमुश्त रकम युवाओं के लिए लाभकारी साबित होगी।
ये भी पढ़ें…Congress Swabhiman Nyay Yatra: उत्तराखंड में 10 दिन पदयात्रा करेंगे राहुल गांधी,अग्निवीर योजना का करेंगे विरोध
पार्टी प्रदेश भर में चलाएगी वृहद जनजागरण अभियान
सेना की संख्या में कटौती किए बिना, चार वर्ष की अवधि के बाद 25 फीसदी को सेना में आगे बढ़ाए जाने से यह योजना अग्निवीर के रूप में चार गुना रोजगार के अवसर तैयार कर रही है। उन्होंने कहा, अग्निवीर को सेना में स्थायी तौर पर आगे बढ़ाने की सीमा को 25 फीसदी से 50 फीसदी करने पर गंभीरता से विचार हो रहा है। साथ ही चार वर्ष के बाद राज्य एवं केन्द्र सरकार की नौकरियों में उन्हें आरक्षण मिलेगा और सेना से मिली दक्षता एवं एकमुश्त रकम उनके स्वरोजगार में मददगार साबित होगी। पत्रकार वार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि अग्निवीर योजना की अधिक से अधिक जानकारी जनता के मध्य पहुंचाने के उद्देश्य से पार्टी प्रदेश भर में वृहद जनजागरण अभियान चलाएगी।