Uttarakhand Weather: अगले 24 घंटे पांच पहाड़ी जिलों में बारिश के आसार, मैदान में गर्मी करेगी परेशान

0
35
Uttarakhand Weather: अगले 24 घंटे पांच पहाड़ी जिलों में बारिश के आसार, मैदान में गर्मी करेगी परेशान
Advertisement

Advertisement

उत्तराखंड में मौसम
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

उत्तराखंड में मौसम के बदले मिजाज के चलते अगले 24 घंटे में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। राजधानी व आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

Uttarakhand Weather: चढ़ने लगा पारा, दून में 30 डिग्री पार पहुंचा तापमान, पहाड़ से मैदान तक पड़ेगी भीषण गर्मी

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल के मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने की संभावना है। मैदानी इलाकों में दिन और रात के तापमान में 18 डिग्री तक का अंतर देखने को मिल सकता है। ऐसे में लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी दून में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, पंतनगर में अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री, मुक्तेश्वर में 21.9 डिग्री व 6.9 डिग्री जबकि टिहरी में अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया।

Source link

Advertisement

Leave a Reply