हरिद्वार में गंगा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
श्रीनगर डैम से अतिरिक्ति पानी छोड़ने के साथ ही रविवार को बढ़ा गंगा का जलस्तर सोमवार को चेतावनी रेखा से नीचे आ गया। जिससे पुलिस और प्रशासन ने रात की सांस ली।
बता दें कि रविवार को श्रीनगर डैम से पानी छोड़ने के बाद भीमगोड़ा बैराज का एक गेट भी टूट गया था। इस वजह से गंगा जलस्तर भी चेतावनी रेखा के पार पहुंच गया था। जिससे प्रशासन के अधिकारियों हड़कंप मच गया। गंगा के तटीय इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को सतर्क रखने की अपील कराई गई।
Kotdwar: मंदिर में जलाभिषेक करने गई युवती और किशोरी स्नान करते समय नयार नदी में बहीं, दोनों की मौत
पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर निरंतर चेतावनी रेखा को छू रहा है। इससे गंगा के इलाकों के खेतों में पिछले दिनों गंगा नदी का पानी भी घुस गया था। लोगों का भारी नुकसान गंगा के पानी से हुआ था।