Advertisement

Advertisement

व्यापारियों का प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तरकाशी के पुरोला नगर क्षेत्र में बाहरी व्यापारियों के विरोध में स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन दिन पूर्व जिस प्रकार से एक नाबालिग को दूसरे प्रदेश के युवक भगाने की कोशिश कर रहे थे। उसका मुख्य कारण है कि यहां पर बाहरी प्रदेशों से व्यापारियों को शरण दी जा रही है जो कि अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

शुक्रवार को नगर पंचायत क्षेत्र में यूपी के दो युवकों के नाबालिग लड़की को भगाने के मामला तूल पकड़ रहा है। नगर क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस प्रदर्शन किया। लोगों ने नगर के मोरी बैंड से कोर्ट रोड, कुमोल रोड, सैनिक कालोनी होते हुए मंदिर मार्ग सहित मुख्य बाजार में प्रदर्शन करते हुए तिराहा पर जाम लगाकर एक जनसभा भी आयोजित की।

Corbett Tiger Reserve: शिकारियों के चंगुल में फंसी बाघिन हुई बुरी तरह घायल, पेट में धंसा मिला तार का फंदा

स्थानीय व्यापारी अमीचंद शाह ने कहा कि कुछ लोग व्यापार की आड़ में स्मैक, देह व्यापार, चोरी जैसे अनैतिक कार्य कर रहे हैं। वहीं गंभीर चौहान, बलदेव असवाल, वीरेंद्र चौहान आदि लोगों ने स्थानीय मकान मालिकों से निवेदन करते हुए कहा की बाहर से आने वाले लोगों की जांच पड़ताल करने के बाद ही अपने प्रतिष्ठान दें। वहीं उनकी संपूर्ण जिम्मेदारी भी रखें।

Source link

Advertisement