Advertisement

Advertisement

साइबर क्राइम थाने की पुलिस की गिरफ्त में ठगी के आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

 एसबीआई की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर वाराणसी के तरना, शिवपुर निवासी शैलेंद्र प्रताप सिंह से जालसाजों ने सात लाख 345 रुपये ठग लिए। प्रकरण की शिकायत मिलने पर सारनाथ स्थित साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना बीटेक पास है।

आरोपियों की पहचान बिहार के दरभंगा के मूल निवासी व दिल्ली के बाटला हाउस जामिया नगर में रहने वाले रियाज खान, फर्रुखाबाद के खरकपुरा के मूल निवासी व दिल्ली में रामघाट, वजीराबाद में रहने वाले मोहम्मद अरशद अंसारी और मथुरा के साकेतपुरी कृष्णा नगर के मूल निवासी व दिल्ली में पुल प्रहलादपुर के रहने वाले रजनीश सिंह के तौर पर हुई है।

तीनों के पास से 14 मोबाइल, एक डेबिट कार्ड, पांच क्रेडिट कार्ड, तीन पैन कार्ड, तीन आधार कार्ड, विभिन्न बैंकों के 50 लाख रुपये के चेक, 10 हजार मोबाइल नंबर की सीरीज, 10840 रुपये, ठगे गए 120 लोगों का डेटा, फर्जी मुहर और एक कार बरामद की गई है।

ये भी पढ़ें: वाराणसी में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर किया वायरल, एक्शन में आई पुलिस

Source link

Advertisement