Advertisement

Advertisement

सांकेतिक तस्वीर

विस्तार


विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट अनुतोष कुमार शर्मा की अदालत ने वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र की किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो अभियुक्तों सुरेंद्र पटेल और श्रवण कुमार बंकू को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने सुरेंद्र को एक लाख 10 हजार रुपये और श्रवण को एक लाख रुपये के जुर्माने से दंडित किया है। जुर्माने की 80 फीसदी राशि पीड़िता को दी जाएगी।

विशेष लोक अभियोजक मधुकर उपाध्याय के अनुसार, 3 अगस्त 2015 को पीड़िता के पिता ने कपसेठी थाने में तहरीर दी थी। आरोप था कि वह अपनी पत्नी के इलाज के लिए अस्पताल गए थे। उसी दौरान पड़ोसी सुरेंद्र पटेल ने अपने सहयोगी श्रवण पटेल को उनके दरवाजे पर खड़ा किया और चाकू की नोक पर उनकी 17 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किया।

ये भी पढ़ें: पूर्व सैनिक ने गोली मारकर की खुदकुशी, दो साल पहले बेटे और छह माह पहले पत्नी की हुई थी मौत

यह सिलसिला एक सप्ताह तक चलता रहा। डर के कारण पीड़िता ने किसी को दुष्कर्म के बारे में नहीं बताया। एक हफ्ते बाद जब वह बीमार हुई तो घटना की जानकारी दी और तब जाकर मुकदमा दर्ज कराया गया।

Source link

Advertisement