वाराणसी. ज़िला प्रशासन ने देव दीपावली महोत्सव का आधिकारिक ऐलान करते हुए बताया है कि इस बार वाराणसी के गंगा घाट के किनारे 17 लाख दिए प्रज्वलित होंगे तो वहीं तीन दिवसीय भव्य गंगा महोत्सव का आयोजन होगा. कार्यक्रम को लेकर ज़िलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि काशी गंगा महोत्सव का आयोजन 12 नवंबर तक अस्सी घाट पर किया जाएगा. इसके पश्चात 15 नवंबर को कार्तिकपर्णिमा के अवसर पर देव दीपावली का भव्य आयोजन काशी के समस्त घाटों पर किया जाएगा.इसको लेकर जानकारी देते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि दोनों बड़े आयोजन हैं और इसके लिए प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्‍य सभी एजेंसियों को काम सौंपा गया है. ट्रैफिक को लेकर भी तमाम व्‍यवस्‍थाएं कर ली गईं हैं. वहीं नावों को लेकर भी गाइडलाइन बना ली गई है. सरकार और जनता के मिले जुले प्रयासों से यह कार्यक्रम सफल रहेगा.

15 नवंबर को देव दीपावली का भव्य आयोजन काशी में
एस राजलिंगम ने कहा कि गंगा महोत्सव के अंतर्गत होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए 35 से ज्यादा कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. तीन दिन तक होने वाले गंगा महोत्सव कार्यक्रम में बड़े कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा दर्शाने का मौका मिलेगा. अस्सी घाट पर 14 नवंबर तक आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों के बाद 15 नवंबर को देव दीपावली का भव्य आयोजन काशी में किया जाएगा. इसमें काशी के समस्त घाटों पर 11 लाख से ज्यादा दिए प्रज्वलित किए जाएंगे. इसके अलावा अन्य कुंडों तालाबों एवं वरुणा नदी के किनारे भी 5 लाख से ज्यादा दिए प्रज्‍वलित किए जाएंगे. इस प्रकार से देव दीपावली के अवसर पर कुल 17 लाख से ज्यादा दिए जलाए जाएंगे.

चेत सिंह घाट पर भव्य लेजर शो का आयोजन
इसके अलावा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए चेत सिंह घाट पर भव्य लेजर शो का आयोजन होगा और विश्वनाथ धाम के सम्मुख  गंगा पार ग्रीन फायर आतिशबाजी का भी आयोजन किया जाएगा. देव दीपावली के अवसर पर काशी में विशिष्ट अतिथियों के उपस्थित रहने की भी उम्मीद है.

Tags: Banaras news, Kashi Vishwanath Temple, Varanasi DM, Varanasi Ganga Aarti, Varanasi news, Varanasi Police, Varanasi Temple