बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के एक वार्ड में फॉल्स सीलिंग गिरी
– फोटो : अमर उजाला
Varanasi : बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के दूसरे तल पर एक वार्ड में शुक्रवार सुबह फॉल्स सीलिंग अचानक भरभराकर गिर गई। तेज आवाज होने से मरीजों और तीमारदारों में हड़कंप मच गया। चपेट में आने से एक महिला कर्मचारी घायल हो गई। कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल रहा। मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। फॉल्स सीलिंग गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 12 सेकेंड के इस वीडियो में दिख रहा है कि वार्ड के अंदर काफी मात्रा में मलबा जमा है। वहां पर मरीज और उनके तीमारदार भी हैं।
शुक्रवार सुबह बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के दूसरे तल पर वार्ड में फॉल्स सीलिंग भरभराकर गिरने लगी। फॉल्स सीलिंग के अचानक गिरने के कारण वार्ड में भर्ती मरीजों और तीमारदारों में अफरातफरी मच गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई मरीज घायल नहीं हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सीलिंग गिरने के कारण कुछ देर तक वार्ड समेत पूरे फ्लोर पर अफरातफरी मची रही और एक महिला कर्मी को हल्की चोटें भी आईं। ट्रॉमा सेंटर के अधिकारियों का कहना था कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई है और वार्ड से मरीजों को शिफ्ट कर दिया गया। वार्ड में रिपेयरिंग का काम कराया जा रहा है।