Advertisement

Advertisement

रामनगर स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर)
– फोटो : अमर उजाला

Varanasi : वाराणसी के रामनगर स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) की निगरानी की लचर व्यवस्था का फायदा उठा कर तीन किशोर फरार हो गए। काफी खोजबीन के बाद भी तीनों का पता नहीं लगा तो संप्रेक्षण गृह के प्रभारी अधीक्षक ने रामनगर थाने में तहरीर देकर तीनों किशोरों के अलावा सात कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

रामनगर स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) के प्रभारी अधीक्षक दीपचंद मौर्या ने पुलिस को बताया कि किशोर न्याय बोर्ड वाराणसी, चंदौली और मिर्जापुर के प्रधान न्यायाधीश के आदेश से तीन किशोर संस्था में रखे गए थे। उनमें से एक की उम्र 16 साल और अन्य दो की उम्र 17 वर्ष है।

तीन दिन पहले फरार हुए किशोर

तीनों किशोर वाराणसी के शिवदासपुर, चंदौली के सैयदराजा थाना के लोहिया नगर और सोनभद्र के बीजपुर के रहने वाले हैं। तीनो किशोर बीते 28 जुलाई की रात संप्रेक्षण गृह से फरार हो गए। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी केयर टेकर सुरेंद्र बहादुर सिंह, सत्यप्रकाश, जीयुत पटेल, नितिन कुमार सिंह, रामनरेश प्रसाद, साबिर अली और विजय शंकर यादव द्वारा की गई।

Source link

Advertisement