रील बनाने का शौक आजकल लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा है। रील बनाने का नशा केवल आम लोगों में ही नहीं पुलिस कर्मियों भी देखने को मिल रहा है। पुलिस कर्मी कभी ड्यूटी पर रहकर रील बनाते नजर आ रहे हैं तो कभी बदमाशों के साथ। एक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। शनिवार रात धौरेरा के जंगल में मुठभेड़ के बाद एक बदमाश के पकड़े जाने के मामले में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पुलिस पिस्टल ताने और बदमाश हाथ ऊपर किए दिख रहा है।
दरअसल शनिवार रात धौरेरा के जंगल में असलाह बनाने की फैक्ट्री पकड़ने के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी थी, जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया था। इसी मुठभेड़ से संबंधित एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस गिरफ्तार बदमाश की कनपटी पर पिस्टल लगाए हुए दिख रही है। बदमाश तमंचा लिए हाथ ऊपर किए खड़ा है। इसके बाद पुलिस कर्मी उसके तमंचे को छीनकर दूसरे पुलिसकर्मी को देता दिख रहा है।
एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वृंदावन के पास स्थित धैरेरा के जंगल में अवैध हथियार फैक्ट्री चल रही है। फैक्ट्री में कई अपराधी भी मौजूद थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने वहां छापा मारा। छापेमारी में पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी और कुछ अपराधियों को भी धर दबोचा।