VIDEO: हीथर नाइट ने एक ही ओवर में दिखाए दिल्ली को तारे, खूंखार लैनिंग और शेफाली का किया शिकार – wpl 2023 rcb vs dc heather knight gets meg lanning shefali varma in single over

0
72
VIDEO: हीथर नाइट ने एक ही ओवर में दिखाए दिल्ली को तारे, खूंखार लैनिंग और शेफाली का किया शिकार – wpl 2023 rcb vs dc heather knight gets meg lanning shefali varma in single over
Advertisement

Advertisement
नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच वीमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला 5 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया था। गौरतलब है कि दिल्ली के ओपनर्स शेफाली वर्मा और कप्तान मेग लैनिंग ने इसको गलत साबित करने में अहम भूमिका निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पारी का विस्फोटक अंदाज में आगाज किया और बेंगलुरु के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। शेफाली और लैनिंग के बीच पहले विकेट के लिए 162 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। दोनों ही बल्लेबाजों को आउट करना नामुमकिन लग रहा था। लेकिन आरसीबी के लिए यह चमत्कार हीथर नाइट ने एक ही ओवर में कर दिया। जी हां, नाइट ने एक ही ओवर में खतरनाक लग रही मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा को चलता किया।हीथर नाइट ने एक ही ओवर में दिखाए दिल्ली को तारे

दरअसल, पारी का 15वां ओवर आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड की हीथर नाइट को सौंपा था। नाइट ने पहले अपने ओवर की तीसरी गेंद पर डीसी की कप्तान मेग लैनिंग को चलता किया और फिर उसके बाद ओवर की पांचवी गेंद पर शेफाली वर्मा को भी कीपर कैच आउट करवाया। दिल्ली के दोनों ताबड़तोड़ बल्लेबाज एक ही ओवर में पवेलियन लौट गए।

शेफाली और लैनिंग ने आरसीबी के गेंदबाजों को जमकर धोया

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने मिलकर आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। जहां लैनिंग ने 167 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 14 चौकों की मदद से 43 गेंदों में 72 रन बनाए। तो वहीं शेफाली वर्मा ने 186 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 10 चौकों और 4 गगनचुम्बी छक्कों के चलते 84 रन बनाए हैं। इसी के साथ अब दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी के सामने निर्धारित 20 ओवर में 224 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य रखा है।
RCB vs DC Women: 6, 4, 1, 4, 1, 6… अपने ही देश की खिलाड़ी पर बरपा शेफाली वर्मा का कहरShafali Verma: वाह क्या शॉट है… WPL में छा गई शेफाली, विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों के धागे खोल दिए

Source link

Advertisement

Leave a Reply