हालांकि गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने आखिरी लीग मुकाबले में विराट कोहली ने 54 गेंदों में 73 रन की शानदार पारी खेली। विराट कोहली ने इस मैच से पहले ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से बातचीत में जारी सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज जोस बटलर के साथ हुई बातचीत का किस्सा शेयर किया है।
विराट कोहली ने खुलासा किया कि राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने उनसे बातचीत की थी, इस दौरान बटलर ने उनसे एक सवाल किया था। विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के लिए हरभजन सिंह के साथ बातचीत में कहा, “जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स मैच के बाद मेरे पास आए और कहा कि मैं आपसे कुछ पूछना चाहता हूं और मैंने उनसे कहा कि आपने ऑरेंज कैप पहनी है, आप मुझसे क्या पूछना चाहता हैं, मैं रन नहीं बना पा रहा हूं और हम इसको लेकर हंसे भी।”
विराट कोहली ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में बना दिया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
संबंधित खबरें
कोहली के लिए आईपीएल का 15वां सत्र बल्ले से बेहद निराशाजनक रहा है जिसमें वह आरसीबी के लिए 14 मैच में सिर्फ दो अर्धशतक जड़ पाए हैं। कोहली मौजूदा सत्र में तीन बार पहली गेंद पर आउट हो चुके हैं। वह सिर्फ 309 रन बना पाए हैं और उनका औसत तथा स्ट्राइक रेट उनकी क्षमता के अनुरूप नहीं है।