विराट कोहली ने दिखाए मूव्स
भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर थिरकने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भी विराट कोहली ने मैदान पर अपने डांस मूव्स दिखाए। स्लिप में फील्डिंग के लिए खड़े विराट ने नाटू-नाटू के स्टेप्स करने शुरू कर दिये। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
नहीं चला विराट का बल्ला
इस मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला नहीं चला। अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने 186 रनों की पारी खेली थी। 2019 के बाद टेस्ट में उनके बल्ले से शतकीय पारी निकली थी। इस मैच में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। तीसरे नंबर पर खेलने उतरे विराट ने सिर्फ 4 रन ही बनाए। मिशेल स्टार्क की इनस्विंग गेंद पर वह एलबीडब्ल्यू हो गए।
भारत की खतरनाक बॉलिंग
मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के तीन तीन विकेट की मदद से भारत ने तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 35.4 ओवर में 188 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी छह विकेट 7.5 ओवर में 19 रन के भीतर गंवा दिये। गेंदबाजी के साथ ही मैदान पर भारतीय फील्डिर्स का भी कमाल देखने को मिला। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम विस्फोटक शुरुआत के बाद भी 200 रनों तक भी नहीं पहुंच पाई।