Vivo Y36 के स्पेसिफिकेशंस
इसमें 6.64 इंच फुल HD+ LCD डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट और 650 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ है। यह एंड्रॉयड 13 बेस्ड FunTouch OS आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। इसमें ऑक्टाकोर Snapdragon 680 SoC को 8 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज के साथ दिया गया है। इसकी स्टोरेज को एक्सटर्नल SD कार्ड के इस्तेमाल से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें डुअल नैनो SIM स्लॉट दिए गए हैं। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें फ्रंट पर डिस्प्ले के के ऊपर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Vivo Y36 की 5,000 mAh की बैटरी 44 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसे 15 मिनट में 30 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके कनेक्टिविटी विकल्पों में GPS, ब्लूटूथ v5.1, NFC और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं। इसका आकार 164.06mm x 76.17mm x 8.07mm और वजन 202 ग्राम का है। इस सप्ताह Vivo ने भारत में अपने Y100 और Y100A स्मार्टफोन्स के चुनिंदा वेरिएंट के प्राइस में कमी की है। इसके बाद vivo Y100 के 8GB + 128 GB वेरिएंट का प्राइस घटाकर 23,999 रुपये और Y100A के 8 GB + 256 GB का 25,999 रुपये किया गया है। इसके अलावा कुछ बैंकों के कार्ड्स के इस्तेमाल पर 2,000 रुपये तक का कैशबैक भी लिया जा सकता है।