इस 5G स्मार्टफोन में ट्रिपर रियर कैमरा होने की संभावना है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा शामिल है। इसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है, जो डिस्प्ले के सेंटर में एक होल-पंच कटआउट में मिल सकता है। कंपनी इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी 44 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दे सकती है।
गूगल प्ले कंसोल की लिस्टिंग के अनुसार, Vivo Y100 में 1080 x 2400 रेजोल्यूशन डिस्प्ले के साथ 440 PPI मिल सकता है। जिसका मतलब यह भी है कि फोन 6 इंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें OpenGL वर्जन 3.2 होगा। लिस्टिंग में यह भी पता चला है कि डिवाइस के फ्रंट में मिनी व्यू दिया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में X90 Pro को Vivo X90 और Vivo X90 Pro+ के साथ लॉन्च किया है। वीवो एक्स90 प्रो Android 13 पर चलेगा और इसमें कम से कम 12GB रैम होगी। इसे मल्टी-कोर टेस्टिंग में 4,327 पॉइंट्स और सिंगल-कोर टेस्टिंग में 1,376 पॉइंट्स मिले हैं। लिस्टिंग के अनुसार, Vivo X90 Pro ऑक्टा-कोर चिपसेट पर काम करता है। प्रोसेसर में 1.80GHz की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड के साथ चार परफॉर्मेंस कोर, 2.85GHz की अधिकतम क्लॉक स्पीड के साथ तीन कोर और 3.05GHz की पीक स्पीड के साथ एक कोर शामिल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।