Vi app के माध्यम से यूजर्स हंगामा म्यूजिक का लुत्फ उठा सकते हैं। इसी साझेदारी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने यह फ्री इंटरनेट डेटा ऑफर निकाला है। तो अगर आप भी 6 जीबी इंटरनेट मुफ्त पाना चाहते हैं, तो सिर्फ आपको हंगामा गोल्ड का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। जो कि 3 महीने के लिए वैध होगा। Vodafone Idea ने वित्त वर्ष 2023 के लिए हाल ही में रिपोर्ट में कहा था कि कंपनी का रिवेन्यु पिछले साल के मुकाबले बढ़ा है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी Vi app के माध्यम से अपनी सर्विसेज को सेल कर रही है और टैरिफ प्लान महंगे किए बिना भी रिवेन्यू बढ़ा रही है।
Vi ने हाल ही में 99 रुपये और 128 रुपये के प्लान की वैधता को कम कर दिया था। आपको बता दें कि हंगामा गोल्ड का सब्सक्रिप्शन तीन महीने की वैधता के साथ आता है। लेकिन यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है कि हंगामा गोल्ड के साथ मिलने वाला 6 जीबी डेटा आपको 3 महीने की वैधता के साथ नहीं मिलता है। यह केवल 15 दिन के लिए वैलिड होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।