Weak start of stock market, Sensex breaks down to 62,740 due to profit booking, weakness in Nifty too| शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, मुनाफावूसली से सेंसेक्स टूटकर 62,740 पर पहुंचा, निफ्टी में भी कमजोरी
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 106.32 अंक टूटकर 62,740.06 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई निफ्टी 14.20 अंक की कमजोरी के साथ 18,584.45 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में शामिल शेयर पर नजर डालें तो अरविंदो फार्मा में 4.38 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों के हिट मैप पर नजर डालें तो 16 शेयरों में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में गिरने वाले स्टॉक्स में टाटा पावर, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई बैंक आदि है। वहीं अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।