Advertisement
Photo:PTI शेयर बाजार

अमेरिका समेत यूरोपीय बाजार में बिकवाली का असर भारतीय बाजार पर देखने को मिल रहा है। बुधवार के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 105.84 अंक टूटकर 62,863.29 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई निफ्टी 34.85 अंक लुढ़कर 18,599.00 अंक पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में शामिल 30 में से सिर्फ 9 शेयरों में तेजी और 21 में गिरावट देखने को मिल रही है। जिन शेयरों में गिरावट है, उनमें रिलांयस, एचडीएफसी बैंक हिंडाल्को, ओएनजीसी और अडाणी पोर्ट्स शामिल हैं। आपको बता दें कि घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी बनी रही थी। सेंसेक्स 122.75 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 62,969.13 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 35.20 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,633.85 अंक पर बंद हुआ था। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘घरेलू बाजार में लगातार तेजी बनी हुई है। कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे मांग में सुधार का संकेत देते हैं। पुन: सामान्य मानसून की उम्मीद और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिंसों के दाम में गिरावट से बाजार धारणा मजबूत हुई।

Advertisement

निफ्टी की शुरुआती चाल

Image Source : NSE

निफ्टी की शुरुआती चाल

 

Latest Business News

Source

Advertisement