Advertisement

Advertisement
उन्होंने इस वर्ष कुल वार्षिक कंपनसेशन में 9,51,353 डॉलर कमाए हैं, जो उनके पिछले वर्ष की कमाई से करीब 50% (8,67,669 डॉलर) कम है. विप्रो बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर 2022 में उनकी सैलरी 18,19,022 डॉलर थी.

ये फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब US-SEC फाइलिंग के अनुसार, विप्रो का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7.16% घटकर 11,366.50 करोड़ रुपये रहा है. IT इंडस्ट्री के लिए चालू वित्त वर्ष भी निराशाजनक दिख रहा है और विश्लेषकों का अनुमान है कि पहली छमाही में भारतीय IT इंडस्ट्री में 24.5 करोड़ डॉलर की कमी आ सकती है.

पहले भी कर चुके हैं कटौती

कोरोना महामारी के बाद रिशद प्रेमजी की सैलरी में ये बड़ी कटौती देखी गई है. तब उनकी सैलरी में करीब 31% कटौती सामने आई थी. महामारी के दौर में रिशद ने अपना कमीशन छोड़ दिया था. कंपनी के फाउंडर और उनके पिता अजीम प्रेमजी ने भी वर्ष 2020 में हुए प्रॉफिट में अपना कमीशन छोड़ा था. दोनों ने सैलरी में वैरिएबल कंपनसेशन भी नहीं लिया था.

दिग्गज भारतीय कंपनी विप्रो (Wipro) के कार्यकारी अध्यक्ष (Executive Chairman) रिशद प्रेमजी की सैलरी वित्त वर्ष 2023 के लिए आधी कर दी गई है. कोरोना महामारी के बाद उनकी सैलरी में ये पहली कटौती है. हाल ही में US सिक्योरिटी और एक्सचेंज कमीशन (US SEC) में की गई एक फाइलिंग में ये जानकारी सामने आई है.

उन्होंने इस वर्ष कुल वार्षिक कंपनसेशन में 9,51,353 डॉलर कमाए हैं, जो उनके पिछले वर्ष की कमाई से करीब 50% (8,67,669 डॉलर) कम है. विप्रो बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर 2022 में उनकी सैलरी 18,19,022 डॉलर थी.

ये फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब US-SEC फाइलिंग के अनुसार, विप्रो का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7.16% घटकर 11,366.50 करोड़ रुपये रहा है. IT इंडस्ट्री के लिए चालू वित्त वर्ष भी निराशाजनक दिख रहा है और विश्लेषकों का अनुमान है कि पहली छमाही में भारतीय IT इंडस्ट्री में 24.5 करोड़ डॉलर की कमी आ सकती है.

पहले भी कर चुके हैं कटौती

कोरोना महामारी के बाद रिशद प्रेमजी की सैलरी में ये बड़ी कटौती देखी गई है. तब उनकी सैलरी में करीब 31% कटौती सामने आई थी. महामारी के दौर में रिशद ने अपना कमीशन छोड़ दिया था. कंपनी के फाउंडर और उनके पिता अजीम प्रेमजी ने भी वर्ष 2020 में में हुए प्रॉफिट में अपना कमीशन छोड़ा था. दोनों ने सैलरी में वैरिएबल कंपनसेशन भी नहीं लिया था.

Source

Advertisement