WPL 2023: दीप्ति शर्मा ने दिखाई रविंद्र जडेजा जैसी फील्डिंग, एक ही ओवर में डायरेक्ट हिट से किए दो रन आउट – wpl 2023 mi vs upw deepti sharma run out issey wong and saika ishaque video

0
56
WPL 2023: दीप्ति शर्मा ने दिखाई रविंद्र जडेजा जैसी फील्डिंग, एक ही ओवर में डायरेक्ट हिट से किए दो रन आउट – wpl 2023 mi vs upw deepti sharma run out issey wong and saika ishaque video
Advertisement

Advertisement
मुंबई: विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का 15वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। यह एक लो स्कोरिंग मुकाबला रहा। दोनों टीमों की गेंदबाजी इस मैच में सांतवे आसमान पर रही। वहीं भारतीय टीम की स्टार क्रिकेटर दीप्ति शर्मा जो महिला प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, उनकी फील्डिंग इस मुकाबले के दौरान शानदार रही। उन्होंने एक ही ओवर में डायरेक्ट हिट कर मुंबई की दो खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।दीप्ति शर्मा ने की अविश्वसनीय फील्डिंग

दरअसल, मुंबई इंडियंस की पारी का अंतिम और 20वां ओवर यूपी वॉरियर्स की ओर से दीप्ति शर्मा डाल रहीं थी। उनकी ओवर की चौथी गेंद पर आक्रामक अंदाज में खेल रहीं इस्सी वॉन्ग ने लॉन्ग ऑफ की तरफ शॉट खेल दो रन चुराने की कोशिश की। हालांकि किसी तरह से उधर 2 रन नहीं बनते थे। जब गेंद दीप्ति के पास लॉन्ग ऑफ से आई तो उस समय नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर आने वाली बल्लेबाज कलिता काफी ज्यादा दूर थीं। दीप्ति चाहती तो वह कलिता को आसानी से रन आउट कर सकती थीं। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया दीप्ति ने वॉन्ग के एन्ड पर थ्रो किया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। वॉन्ग अपने एन्ड पर पहुंचते-पहुंचते धीमी हो गई थी जिसका दीप्ति ने फायदा उठाया और उनके एन्ड पर थ्रो किया। गेंद सीधा स्टंप्स पर जाकर लगी और इस्सी वॉन्ग 31 रन बनाकर रन आउट हो गई।

कुछ इसी अंदाज में किया साइका इशाक का शिकार

20 वें ओवर की आखिरी गेंद पर साइका इशाक स्ट्राइक पर थी, वह उस गेंद पर कुछ खास नहीं कर पाई। उन्होंने गेंद को बल्ले से छूते ही भागना शुरू कर दिया। लेकिन वह दीप्ति शर्मा के तेज तर्रार थ्रो से बच नहीं पाई। दीप्ति बिजली की रफ्तार के साथ गेंद तक पहुंची और उन्होंने बॉल उठाते ही नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर डायरेक्ट थ्रो किया जिसके चलते साइका इशाक भी आउट हो गई। बहरहाल, दीप्ति के इन दोनों रन आउट की वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है।

हरमनप्रीत कौर ने लपका WPL का सबसे अद्भुत कैच, एक हाथ से ही बैटर का काम लिया तमामHarleen Deol: हरलीन देओल ने बाउंड्री से रॉकेट थ्रो फेंक WPL में मचाई सनसनी, रन आउट होकर वापसी लौटी बल्लेबाजKiran Navgire: किरण नवगिरे में आई वीरेंद्र सहवाग की आत्मा, गगनचुंबी छक्का जड़ मचाया बवाल

Source link

Advertisement

Leave a Reply