कब और कहां होगी वूमेन प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी?
WPL की ओपनिंग सेरेमनी शनिवार, 4 मार्च को शाम 5:30 बजे मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में शुरू होगी।
कब और कहां होगा वूमेन प्रीमियर लीग का पहला मैच?
WPL का ओपनिंग (पहला) मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच शनिवार, 4 मार्च को शाम 7:30 बजे मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) में शुरू होगा।
कहां देख सकते हैं वूमेन प्रीमियर लीग?
WPL के उद्घाटन समारोह से लेकर होने वाले सभी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर देखी जा सकती है। इसके अलावा, टीवी पर समारोह और सभी मैचों को Sports 18 नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।बता दें कि इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे लाइव परफॉर्म देते हुए नजर आएंगे। इनमें कृति सेनन (Kriti Sanon), एपी ढिल्लों (AP Dhillon) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का नाम शामिल है। जैसा कि हमने बताया, WPL में 5 टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। स्मृति मंधाना ऑक्सन की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लुरू ने 3.4 करोड़ में टीम में शामिल किया है।