Advertisement

Advertisement
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई टीम हमेशा से ही मैच जीतने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाती रही है। मैदान के भीतर विरोधी प्लेयर्स को स्लेज करना तो अब पुरानी बात हो चुकी है। नई रणनीति तो माइंड गेम है। अब अपशब्द कहकर नहीं बल्कि कंगारू तारीफ करके दबाव बनाते हैं। भारत के खिलाफ सात जून से ओवल में शुरू होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने आईपीएल में आरसीबी के साथी रहे विराट कोहली और मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है।ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले फॉर्मबी में अभ्यास कर रही है। हेजलवुड ने सोमवार को टीम के साथ अभ्यास किया। पिछले छह महीनों से चोटों से जूझ रहे हेजलवुड इंडियन प्रीमियर लीग की भी पूरे सत्र में नहीं खेल पाए थे। उनका मानना है कि वह अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाजी करने के करीब पहुंच गए हैं। ओवल में उनके निशाने पर कोहली का विकेट होगा, लेकिन वह इस भारतीय स्टार के अपने काम के प्रति प्रतिबद्धता के कायल हैं। हेजलवुड ने कहा,‘मुझे लगता है कि वह जितनी कड़ी मेहनत करता है उसका कोई सानी नहीं। सबसे पहले उसकी फिटनेस और उसके बाद उसका कौशल विशेषकर बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में।’

IPL Final: रात भर सो नहीं पाए मोहित शर्मा, फाइनल में हार के बाद बुरी तरह टूट चुका था गुजरात टाइटंस का पेसर
आईपीएल में आरसीबी की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले सिराज के बारे में हेजलवुड ने कहा, ‘मैं इस साल देर से आरसीबी से जुड़ा, लेकिन इससे पहले वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा था। वह हमेशा विकेट हासिल करता तथा उसका इकॉनमी रेट इतना शानदार होता कि कभी-कभी चिन्नास्वामी स्टेडियम में उसे हासिल करना असंभव था। उसका अपनी गेंदबाजी पर नियंत्रण शानदार था और वह बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहा था।’अपनी फिटनेस पर बात करते हुए जोश हेजलवुड ने कहा, ‘फाइनल शुरू होने से पहले तक प्रत्येक सत्र में पहले से बेहतर प्रदर्शन करने से जुड़ा है। मैं अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाजी करने के काफी करीब हूं। मैं हर अगले सत्र में पहले से अधिक अभ्यास कर रहा हूं, इसलिए मुझे अच्छा लग रहा है।’

MS Dhoni Ravindra Jadeja: रविंद्र जडेजा को CSK में रहने के लिए कैसे एमएस धोनी ने मनाया? टकराव के बाद की इनसाइड स्टोरी

Source link

Advertisement