हालांकि Xiaomi की ओर से इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है। टिप्स्टर ने कहा है कि USB 3.2 के अलावा कंपनी अपने इन कथित प्रोडक्ट्स में USB PD का इस्तेमाल भी करने वाली है। आपको बता दें कि USB 3.2 डेटा ट्रांसफर के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लेटेस्ट टेक्नोलॉजी में से एक मानी जाती है। Samsung जैसी ब्रैंड अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल 2020 से ही करती आ रही है। इसके अलावा Vivo ने भी पिछले साल से इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। ऐसे में फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स में शाओमी का पीछे रह जाना यूजर्स को खलता है। इसी वजह से कंपनी ने अपकमिंग प्रोडक्ट्स में इस टेक्नोलॉजी को शामिल करने का फैसला किया है, ऐसा माना जा रहा है।
हालांकि पोस्ट में टिप्स्टर ने इस बात का जिक्र नहीं किया है कि USB 3.2 की किस जेनरेशन का इस्तेमाल कंपनी करने वाली है। इसमें Gen 1, Gen 2 या Gen 2 2×2 वर्जन शामिल हैं। Xiaomi 13 सीरीज के साथ कंपनी खास फीचर की शुरुआत अपने स्मार्टफोन्स में करने जा रही है। इस सीरीज के साथ कंपनी Leica ट्यून्ड कैमरा सेटअप प्रदान करने जा रही है। लीका के साथ कंपनी ने लम्बे समय के लिए भागीदारी की है। इससे पहले Xiaomi 12S Ultra के लिए दोनों कंपनियों ने साथ काम किया था। पिछले साल कंपनी के लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स में से Xiaomi 12S Ultra ही ऐसा फोन था जिसमें लीका ब्रैंडेड कैमरा दिया गया था।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।