Advertisement

Advertisement
Xiaomi ने ऑडियो डिवाइस सेग्मेंट में Xiaomi TV speaker 5.1.4 लॉन्च किया है। इस स्पीकर को चीन में पेश किया गया है। यह डिटेच हो सकने वाले डिजाइन के साथ आता है। इसमें 200W का सबवूफर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 450W की कुल पावर दी गई है। जिसके तहत कुल 12 स्पीकर इसमें मिलते हैं। इसकी कीमत और सभी फीचर्स की जानकारी हम आपको यहां बताने जा रहे हैं।
 

Xiaomi TV speaker 5.1.4 price, availability

शाओमी टीवी स्पीकर 5.1.4 की चीन में कीमत 3,999 युआन (लगभग 46,500 रुपये) है। स्पीकर को फिलहाल चीन में ही लॉन्च किया गया है। यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, सेल 31 मई से शुरू होने की बात कही गई है। 
 

Xiaomi TV speaker 5.1.4 specifications

Xiaomi TV speaker 5.1.4 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें कंपनी ने कुछ जबरदस्त खूबियां दी हैं। Xiaomi miui के मुताबिक स्पीकर में 450W की पावर है। इसमें 200W का स्वतंत्र सबवूफर दिया गया है जो साउंड एक्सपीरियंस को कई गुना बढ़ा देगा, जैसा कि कंपनी की ओर से कहा गया है। यह डिटेचेबल डिजाइन के साथ आता है, यानि कि हटाकर इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ दो वायरलेस सराउंड स्पीकर मिलते हैं और एक वायरलेस सबवूफर मिलता है। इसे इंस्टॉल करने के बाद आसानी से चार्ज किया जा सकता है। ऑडियो सिस्टम की बात करें तो इसमें 3 फ्रंट चैनल, 2 फ्रंट चैनल, 2 रियर चैनल, 2 रियर साउंड चैनल और बेस चैनल मिलता है। सेटअप में 12 स्पीकर यूनिट को अलग अलग पोजीशन में सेट किया गया है जिससे रिच साउंड एक्सपीरियंस मिलता है। मूवी देखते समय साउंड एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए इसका 8 इंच का 200W वूफर खास काम आता है, जैसा कंपनी कह रही है। यह Dolby Atmos ऑडियो को ट्रांसमिट करने के लिए eARC टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। इसके अलावा स्पीकर में ऑप्टिकल, कोएक्सिएल, ब्लूटूथ, यूएसबी और एचडीएमआई की कनेक्टिविटी भी दी गई है। 
 

Source link

Advertisement