Yadea VF F200 ई-स्कूटर के डिजाइन में भी पोर्श की शैली दिखाई देती है। इसकी एक प्रभावशाली स्पेक शीट भी है, जिसमें कंपनी के दावे अनुसार, ई-स्कूटर L3e कैटेगरी में सबसे शक्तिशाली ई-स्कूटर है। कंपनी का कहना है कि VF F200 इलेक्ट्रिक स्कूटर 125cc फ्यूल इंजन पर चलने वाली मोटरसाइकिलों के समान परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। हालांकि, ई-स्कूटर को लेकर रेगुलेटर्स के प्रतिबंधों के चलते इसकी परफॉर्मेंस को सीमित रखा गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, F200 ई-स्कूटर को 11kW का पीक आउटपुट देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर से लैस बनाया गया है। F200 अपने बताए गए पावर आउटपुट से दोगुना तक हो सकता है। ई-स्कूटर के पास 236Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है।
इस पावर की बदौलत VF F200 को केवल 2.5 सेकेंड में 0 से 30 मील प्रति घंटा की रफ्तार तक पहुंचाया जा सकता है। रेग्युलेटरी कैप के अनुसार, बाइक की टॉप स्पीड 62mph है और यह एक बार चार्ज करने पर 80 मील की दूरी तय कर सकती है।