यामाहा ने YZF-R15 V4 मोटरसाइक का नया डार्क नाइट एडिशन लॉन्च किया है। इसकी पेंट स्कीम को मैट ब्लैक के साथ कॉन्ट्रास्टिंग गोल्डन एलिमेंट्स और गोल्डन एलॉय व्हील्स दिए हैं। जिसके चलते ये बाइक काफी स्टाइलिश हो गई है। कुल मिलाकर इस नई पेंट स्कीम के अलावा R15 V4 मोटरसाइकिल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.82 लाख रुपए है। ये एडिशन मैटेलिक रेड वैरिएंट की तुलना में 1000 रुपए महंगा है। जबकि रेसिंग ब्लू और इंटेंसिटी व्हाइट वैरिएंट की तुलना में 4000 रुपए सस्ती है।
YZF-R15 V4 डार्क नाइट एडिशन का इंजन
इस मोटरसाइकिल के इंजन की बात करें तो इसमें 155cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। ये 10,000 आरपीएम पर अधिकतम 18.4 पीएस की पावर और 7,500 आरपीएम पर 14.2 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को असिस्ट एंड स्लिपर क्लच और क्विक शिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। सस्पेंशन ड्यूटी के लिए अपसाइड डाउन फ्रंट फोर्क्स मिलता है। पीछे एक लिंक्ड-टाइप मोनोशॉक मिलता है। जिससे इसकी राइडिंग कम्फर्टेबल हो जाती है।
YZF-R15 V4 डार्क नाइट एडिशन के फीचर्स
यामाहा का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 55.20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, जिसे ARAI सर्टिफाइट भी किया गया है। YZF-R15 V4 के फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ, DRLs के साथ LED हेडलाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, राइडिंग मोड जैसे ट्रैक और स्ट्रीट शामिल हैं। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 282mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 220mm डिस्क के साथ डुअल-चैनल ABS मिलता है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला TVS अपाचे, KTM RC 200, बजाज पल्सर RS200, सुजुकी जिक्सर जैसी मोटरसाइकिल से होता है।
सोनेट, सेल्टोस, कैरेंस खरीदने से पहले इनका वेटिंग पीरियड भी जान लें; आज बुक की तो कब मिलेगी डिलीवरी