ईरानी कप में बना इतिहास
यशस्वी जायसवाल ईरानी कप के एक ही मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले शिखर धवन और हनुमा विहारी ने दोनों पारियों में शतक लगाया था। लेकिन कोई दोहरा शतक और शतक नहीं लगा पाया था। इसके साथ ही 21 साल के यशस्वी एक ईरानी कप मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। पहले यह रिकॉर्ड शिखर धवन (332 रन) के नाम था। इससे पहले धवन के अलावा कोई भी बल्लेबाज 300 रनों के आंकड़े को नहीं छू पाया था।
11वें भारतीय खिलाड़ी बनें यशस्वी
जायसवाल एक ही मैच में प्रथम श्रेणी दोहरा शतक और शतक लगाने वाले 11वें भारतीय हैं। केएस दिलीप सिंह जी इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए खेलते हुए 1929 में उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय थे। सुनील गावस्कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उपलब्धि दर्ज करने वाले एकमात्र भारतीय हैं। 1971 में सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के घर में जाकर ऐसा किया था।