Advertisement
2000 Rupee Note Ban: रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) ने हाल ही में 19 मई को 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने का ऐलान क‍िया था. अब 2000 रुपये के नोट को 23 मई यानी आज से बैंकों में जमा करने और बदलने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. अगर आपके पास भी 2000 रुपये के नोट हैं तो आप अपने नजदीकी क‍िसी भी बैंक में जाकर नोट बदल सकते हैं. इसके अलावा आप इन्‍हें खाते में भी जमा कर सकते हैं. आबीआई गवर्नर शक्‍त‍िकांत दास ने एक द‍िन पहले ही लोगों से अपील की है क‍ि नोट बदलने को लेकर क‍िसी तरह की जल्दबाजी नहीं करें. 2000 रुपये का का नोट वैध है और इसे अगले चार महीने में कभी भी बदला जा सकता है. आइए जानते हैं इससे जुड़े 7 अहम सवालों के जवाब-


लाइव टीवी

Source

Advertisement