How to turn Zoom audio notifications on/off
अपनी सहूलियत के अनुसार यूजर ऑडियो नोटिफिकेशन को ऑन या ऑफ कर सकते हैं। यह या तो कॉल शुरू होने से पहले भी किया जा सकता है या फिर मीटिंग के दौरान भी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन को टर्न ऑफ करने के बाद भी जब कोई यूजर मीटिंग में जुड़ता है तो आपको एक ऑडियो प्रॉम्ट प्राप्त होता है। यह फीचर तब काम आता है जब यूजर किसी का इंतजार कर रहा हो और बीच में दूसरे काम भी कर रहा हो। यह ऑडियो ट्यून एक अलर्ट के रूप में काम करती है। यह तब और भी लाभदायक होता है जब आप स्क्रीन की ओर न देख रहे हों।
Zoom पर नोटिफिकेशन को off /on करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को देखें।
यदि आपने वेब ब्राउजर से ज़ूम अकाउंट में लॉग इन किया है तो आप बाएं हाथ के कॉलम में Settings पर क्लिक करें। यदि आपने जूम ऐप के द्वारा लॉग इन किया है तो आप इस क्रम में बढें- profile icon > select Settings > View More Settings
अब Settings में बाएं कॉलम के अंदर In Meeting (Basic) पर क्लिक करें और सक्रॉल डाउन करें। यहां पर ‘Sound Notification When Someone Joins or Leaves’ के लेबल वाला ऑप्शन देखें। इस पर ऑन या ऑफ में से आप किसी को भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
यहां पर आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे। पहले विकल्प में हर सहभागी के लिए नोटिफिकेशन साउंड होगा, दूसरे में मेजबान और सह-मेजबान के लिए नोटिफिकेशन का विकल्प होगा और तीसरे में नोटिफिकेशन के लिए यूजर की वॉइस को रिकॉर्ड करने का विकल्प होगा। यह अन्तिम विकल्प केवल उन सहभागियों के लिए होता है जो फोन के द्वारा जुड़ते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।