Monday, March 10, 2025
HomenewsAmarnath Yatra 2025: बाबा बर्फानी के 100 लोग एक साथ कर सकेंगे...

Amarnath Yatra 2025: बाबा बर्फानी के 100 लोग एक साथ कर सकेंगे दर्शन, नए स्वरूप में दिखेगी पवित्र गुफा

बाबा श्री अमरनाथ बर्फानी की पवित्र गुफा के बाहर का सारा नजारा आने वाले समय में नए स्वरुप में दिखेगा। पवित्र गुफा के बाहर का सारा ढांचा नया बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। लुधियाना के आर्किटेक्ट नवल कुमार ने इसका डिजाइन तैयार किया है। 
नए डिजाइन के दौरान श्रद्धालु आने वाले दिनों में बिना किसी धक्का-मुक्की के बाबा बर्फानी के आराम से दर्शन कर पाएंगे। पांच लाइनों में नया ढांचा तैयार किया जा रहा है, जिसमें 100 से ज्यादा श्रद्धालु एक बार में ही गुफा के प्रांगण में खड़े होकर बाबा बर्फाने के दर्शन कर सकेंगे। 

रविवार को श्री अमरनाथ यात्रा भंडारा आर्गेनाइजेशन (साइबो) की तरफ से एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें देश के अलग अलग हिस्सों से पहुंचे भंडारा संस्थाओं ने पहुंच कर अपनी हाजिरी थी। वहीं भंडारा संस्थाओं ने अपनी तकलीफे भी बताई और साथ ही साथ अपने सुझाव भी दिए।

आर्किटेक्ट नवल ने बताया कि पहले श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने के लिए अस्थायी लाइनों में खड़े होते थे। अब गुफा में 5 विशेष लाइनें बनाई जा रही है। ये लाइनें बाबा बर्फानी जी के पवित्र शिवलिंग से कुछ दूरी पर बनाई जा रही है, ताकि एक बार में 100 से ज्यादा श्रद्धालु आसानी से बाबा के दर्शन कर सकें। गुफा में गर्मी न लगे, इसके लिए प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments