Lok Sabha Chunav 2024 Dates: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने 2024 के लोकसभा आम चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। लोकसभा चुनाव 2024 का पूरा शेड्यूल जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ें.

Lok Sabha Election 2024 Schedule : भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने लोकसभा चुनाव 2024 का कार्यक्रम जारी कर दिया है. सात चरणों में देश की 543 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त (CEC) राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम 04 जून 2024 को घोषित किए जाएंगे।  कुमार ने कहा कि ‘हम ऐसे चुनाव कराना चाहते हैं जिससे दुनिया में हमारे लोकतंत्र की साख और मजबूत हो। आम चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई.

भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, आगामी लोकसभा चुनाव में रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या 96.86 करोड़ है. चुनाव के लिए पूरे देश में 10.5 लाख से ज्‍यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने का दावा कर रहा है। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल INDIA के बैनर तले जुटे हैं. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी, कांग्रेस समेत तमाम दलों ने उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी करनी शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव 2024 में किस राज्य की कितनी सीटों पर कब-कब वोटिंग होगी, पूरा शेड्यूल ।

चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और सिक्किम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया. बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, त्रिपुरा समेत विभिन्‍न राज्‍यों की 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा हुई। CEC ने कहा कि जम्‍मू और कश्‍मीर (केंद्र शासित प्रदेश) में भी चुनाव ड्यू हैं। आयोग ने J&K में चुनाव की घोषणा नहीं की है।

लोकसभा चुनाव 2024 : चुनाव आयोग की क्‍या है तैयारी

मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है, नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है. 18वीं लोकसभा के 543 सदस्यों को चुनने के लिए आम चुनाव होने वाले हैं. अगले दो महीने तक पूरा देश राजनीति का अखाड़ा बना रहेगा.

मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने बताया कि इस समय देश में 97 करोड़ रजिस्टर्ड वोटर्स हैं. इनमें पुरुष वोटर्स की संख्या 49.72 करोड़ है और महिला वोटर्स 47.15 करोड़ हैं. थर्ड जेंडर के कुल 48,044 मतदाता हैं.

1.82 करोड़ वोटर्स लोग पहली बार वोट करेंगे. 100 साल से ज्‍यादा उम्र वाले वोटर्स की संख्या भी 2 लाख से ज्‍यादा है.

देशभर में 10.5 लाख से ज्‍यादा पोलिंग बूथ हैं. इनपर 55 लाख से ज्‍यादा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVMs) की मदद से चुनाव कराए जाएंगे.

लोकसभा चुनाव 2024 में पहली बार पूरे देश के बुजुर्ग/दिव्‍यांग मतदाताओं को घर से वोट डालने की सुविधा मिलेगी.

लोकसभा चुनाव 2024 का पूरा कार्यक्रम

लोकसभा चुनाव 2024 का पूरा कार्यक्रम
चुनावी कार्यक्रमपहला चरणदूसरा चरणतीसरा चरणचौथा चरणपांचवां चरणछठा चरणसातवां चरण
अधिसूचना जारी होने की तारीख20 मार्च28 मार्च12 अप्रैल18 अप्रैल26 अप्रैल29 अप्रैल07 मई
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख27 मार्च04 अप्रैल19 अप्रैल25 अप्रैल03 मई06 मई14 मई
नामांकन की स्क्रूटनी28 मार्च05 अप्रैल20 अप्रैल26 अप्रैल04 मई07 मई15 मई
उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख30 मार्च08 अप्रैल22 अप्रैल29 अप्रैल06 मई09 मई17 मई
मतदान की तारीख19 अप्रैल26 अप्रैल07 मई13 मई20 मई25 मई01 जून
मतगणना की तारीख04 जून04 जून04 जून04 जून04 जून04 जून04 जून
संसदीय सीटों की संख्या102899496495757
चरणवार राज्य/UTs की संख्या21131210878

वोटर्स लिस्ट में अपना नाम कैसे खोजें? अपने पोलिंग बूथ को जानें

मतदाता सूची में अपना नाम खोजने के लिए  यहाँ क्लिक करें ।

मतदाता पहचान पत्र (EPIC) नंबर एंटर करके अपने पोलिंग बूथ की जानकारी पाने के लिए  यहाँ क्लिक करें ।  

Lok Sabha Chunav 2019

पिछली बार लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च 2019 को की गई थी. 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था. मतगणना 23 मई को हुई थी. पिछले आम चुनावों में बीजेपी ने 303 सीटें जीती थी और कांग्रेस को 52 सीट मिली थीं.